Chhattisgarh

ट्रेन हादसे में बड़ा खुलासा : प्रारंभिक जांच में इंटरलॉकिंग सिस्टम से छेड़छाड़ का पता चला!

बालासोर। ओडिशा के बालासोर में बीते शुक्रवार को हुए ट्रेन हादसे की प्रारंभिक जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। इसी खुलासे की वजह से रेलवे बोर्ड ने पूरे घटनाक्रम की सीबीआई जांच की सिफारिश की है।  बालासोर के बहानागा बाजार रेलवे स्टेशन पर हुए भीषण ट्रेन हादसे में पटरियों के इंटरलॉकिंग सिस्टम में छेड़छाड़ किए जाने की आशंका दिख रही है। इन अफसरों के मुताबिक प्रारंभिक जांच में सुराग मिले हैं कि इंटरलॉकिंग सिस्टम में जानबूझकर छेड़छाड़ की गई है। इसी वजह से जांच का काम पेशेवर एजेंसी यानी सीबीआई से कराने का फैसला लिया गया है।

Related Articles

 इसमें गड़बड़ी की आशंका न के बराबर होती है। जब तक कोई जानबूझकर इसे नहीं छेड़ता, इसमें किसी तरह का बदलाव नहीं किया जा सकता। इससे पहले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि हादसे की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि क्या गड़बड़ी इंटरलॉकिंग सिस्टम से की गई और इसके पीछे जो लोग हैं, उनका भी पता चल गया है। रेल मंत्री के इस बयान के बाद ही सीबीआई से जांच कराने की सिफारिश रेलवे बोर्ड ने कर दी थी।

शुक्रवार को कोलकाता के शालीमार स्टेशन से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस को बहानागा बाजार स्टेशन पर अप मेन लाइन से जाने का सिग्नल दिया गया था, लेकिन ट्रेन लूप लाइन पर चली गई और 128 किलोमीटर की तेज रफ्तार से वहां खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई। इसके बाद उसके सभी कोच पटरी से उतर गए। पीछे के कोच दूसरी तरफ डाउन मेन लाइन से गुजर रही यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस के पीछे के 2 कोच से टकराए थे। जिससे वे भी पटरी से उतर गए थे। इस हादसे में 270 से ज्यादा यात्रियों की जान गई थी। जबकि, 1000 के करीब यात्री घायल हुए थे।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!