आज बिहार के पटना में आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा से मुकाबले के लिए संयुक्त रणनीति बनाने के लिए विपक्षी नेताओं की बैठक शुरू हो गई है। बैठक में 15 से ज्यादा विपक्षी दल शामिल हैं। जिसमें तमाम पार्टियों के दिग्गजों ने हिस्सा लिया।
बैठक में मौजूद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती शामिल है।
मप्र-छग और राजस्थान में भी बनेगी कांग्रेस की सरकार
तो वहीं विपक्षी नेताओं की बैठक से पहले बिहार प्रदेश कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बड़ा बयान सामने आया है।
राहुल ने कहा कि जैसे कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनी है ठीक उसी तरह मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी कांग्रेस की सरकार बनेगी। इन राज्यों में बीजेपी कही दिखाई भी नहीं देगी