MP विधानसभा के मॉनसून सत्र में अनुपूरक बजट लाएगी सरकार
मध्य प्रदेश विधानभा का मॉनसून सत्र 10 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। प्रदेश में इस साल चुनाव हैं, ऐसे में यह सत्र विधानसभा का अंतिम सत्र रहेगा। इस सत्र में शिवराज सरकार वित्तीय वर्ष 2023-24 का पहला अनुपूरक बजट पेश करेगी। इस संबंध में तैयारियों को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान आज मीटिंग करने वाले हैं। ये बैठक सीएम हाउस में होगी।
महत्वाकांक्षी योजनाओं के लिए अतिरिक्त प्रावधान पर भी चर्चा होगी
मॉनसून सत्र में पेश होने वाले अनुपूरक बजट के संबंध में आज सीएम शिवराज अधिकारियों से बात करेंगे। इसके अलावा अनुपूरक बजट में महत्वाकांक्षी योजनाओं के लिए अतिरिक्त प्रावधान पर भी चर्चा होगी। माना जा रहा है कि सरकार करीब 25 हजार करोड़ रुपए का बजट पेश कर सकती है, जिसमें लाडली बहना योजना, किसान ब्याज माफी, विद्यार्थियों के लिए ई-स्कूटी आदि कई योजनाओं के लिए अतिरिक्त प्रविधान किए जाएंगे। ये सत्र 14 जुलाई तक चलेगा। मॉनसून सत्र में अनुपूरक बजट के साथ करीब 12 विधेयक भी पेश होंगे।