रायपुर। 5 दिन और 4 रात कि वह गाथा जिसे भूल पाना है शायद ही प्रदेश या देश वासियों के लिए मुमकिन होगा। देश का अब तक का सबसे बड़ा रेस्क्यू अभियान छत्तीसगढ़ के पिहरिद गांव के मासूम राहुल के बचाने के लिए चला। राहुल वापस आ गया लेकिन, उस मंजर को याद कर अभी भी लोगों की रूह कांप जाती है। अभी भी सब कुछ सपने जैसा लग रहा।
राहुल की हिम्मत और शासन प्रशासन की मेहनत इसका सफल परिणाम राहुल के सुरक्षित मिलने के साथ ही मिल चुका है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिस तरह से इस मामले में गंभीरता दिखाई है यह वाकई सराहनीय है। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राहुल को खुद से मिलने से रोक नहीं पाए और राहुल को देखने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली से सीधे बिलासपुर पहुंच गए।
वहां जाकर उन्होंने डॉक्टरों से बातचीत कर राहुल के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। साथ ही राहुल और उनके परिजनों से भी मुलाकात की। इसके अलावा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल की पढ़ाई लिखाई की जिम्मेदारी भी ली।