ChhattisgarhRaipur
आज मोहन मरकाम की अध्यक्षता में आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान संचालन मंडल की बैठक
रायपुर: आदिमजाति एवं अनुसूचित जाति विकास मंत्री मोहन मरकाम की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति ‘संचालक मंडल’ की बैठक आयोजित की गई है। यह बैठक 3 अगस्त को दोपहर 3 बजे महानदी भवन मंत्रालय नवा रायपुर के कक्ष क्रमांक एस-02 -12 में होगी।
आयुक्त एवं पदेन सचिव छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति श्रीमती शम्मी आबिदी ने संचालक मंडल के सभी सदस्यों से निर्धारित तिथि एवं समय पर बैठक में उपस्थित होने कहा है।