National

Big News : दूसरे दिन भी जारी निहारिका सिंह से ED की पूछताछ, 600 करोड़ की ठगी का है मामला…

लखनऊ। अनी बुलियन घोटाले से जुड़ी आरोपी भारतीय विदेश सेवा अधिकारी निहारिका सिंह ईडी की पूछताछ में दूसरे दिन भी अपने को पाक साफ साबित करने की कोशिश में लगी रही। पूछताछ के दौरान निहारिका ने कई बाद ईडी अफसरों के सामने अपने पद का रौब दिखाने की कोशिश की लेकिन अफसर इसे नज़रअंदाज कर पूछताछ करते रहे।

मंगलवार को लगातार दूसरे दिन अशोक मार्ग स्थित ईडी कार्यालय में पेश हुई निहारिका से जब पूछताछ शुरू की गई तो उन्होंने न सिर्फ अपने को इस मामले से पूरी रह अनभिज्ञ बताया बल्कि करीब छह घंटे की पूछताछ में इस पूरे घोटाले का ठीकरा अपने पति अजीत कुमार गुप्ता पर ही फोड़ती रहीं।

साथ ही अपने साथ लाए कुछ दस्तावेज भी दिखाये और यह साबित करने का प्रयास किया कि वह निर्दोष है लेकिन ईडी अफसरों के पास मौजूद दस्तावेजों का उनके पास कोई जवाब नहीं था। सूत्रों के अनुसार, इस दौरान निहारिका ने कहा कि उनके पति के व्यवसाय से उनका कुछ भी लेना-देना नहीं रहा है। वे देश से बाहर पदस्थ रहीं है लिहाजा संबंधित मामले की जानकारी भी नहीं है। अधिकारियों ने कहा कि उन्हें इस मामले में पूछताछ के लिए जल्द ही दोबारा बुलाया जाएगा। शाम छह बजे तक चली इस पूछताछ के दौरान निहारिका ने कई बार ईडी के अफसरों पर अपने पद और सेवा का रौब भी दिखाने की कोशिश की लेकिन ईडी के अधिकारी उनकी घुड़कियों को नजरअंदाज कर उनसे घोटाले की विभिन्न कड़ियों के बारे में पूछते रहे।

उल्लेखनीय है कि अनी बुलियन कंपनी द्वारा यूपी के सहित कुछ अन्य प्रदेशों के निवेशकों से आकर्षक स्कीम की आड़ में 600 करोड़ रुपये ठग लिए हैं। कंपनी के निदेशकों में निहारिका के साथ उनके पति अजीत कुमार गुप्ता, भाई रामगोपाल गुप्ता व अन्य के खिलाफ तमाम मुकदमें भी दर्ज कराए गए हैं।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!