Bilaspur

युवक ने नाबालिग लड़की से किया छेड़छाड़, फिर फोटो को एडिट कर इस्ट्राग्राम में किया वायरल, अब गिरफ्तार

बिलासपुर। न्यायधानी में एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ का मामला सामने आ रहा है, पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। मामला सिविल लेने थाना क्षेत्र का है।न्यायधानी में एक नाबालिग लड़की ने अपने परिजनों के साथ पहुंचकर सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि गगन कुमार महिलांगे नामक लड़के के द्वारा पीड़िता को बेइज्जत करने के नियत से हाथ बांह को पकड़ा गया है। पीड़िता के द्वारा मना करने पर आरोपी ने पीड़िता के फोटो को एडिट कर इंस्टाग्राम में अपलोड कर दिया है और उक्त फोटो को इंस्टाग्राम से हटाने के लिए पीड़िता की मां से बीस हजार रुपए की मांग कर रहा है। पीड़िता की उक्त रिपोर्ट पर थाना सिविल लाइन में आईपीसी की धारा 354, 509 तथा पॉक्सो एक्ट की धारा 8 के तहत एफआईआर दर्ज किया गया थाना स्तर पर टीम बनाकर गगन कुमार महिलांगे की खोजबीन की गई और उसके घर इमलीपारा में दबीस देकर हिरासत में लेकर घटना के बारे में पूछताछ किया गया जो घटना घटित करना स्वीकार किया। जिसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!