Korba

कुएं का पानी पीने से दो की मौत,पानी पीने के बाद से उल्टी -दस्त से थे परेशान

Related Articles

कोरबा । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) झलमला अंतर्गत ग्राम सोनवाही में उल्टी-दस्त से दो बैगाओं की मौत हो गई है। वहीं उल्टी-दस्त पीड़ित 5 मरीजों को सीएचसी झलमला में भर्ती रख इलाज किया जा रहा है। मौत की वजह कुएं के दूषित पानी को बताया जा रहा है। मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम किया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।

खास बात ये है कि मौतों के बाद स्वास्थ्य अमले ने जब घर-घर जाकर जांच की, तो 8 मलेरिया पॉजिटिव भी मिले हैं। बताया जा रहा है कि बीते 7 दिन में 5 बैगाओं की मौत हुई है, जो इसी गांव ताल्लुक रखते हैं। इससे महकमे में हड़कंप मच गया है।कलेक्टर जन्मेजय महोबे, जिपं सीईओ संदीप अग्रवाल, सीएमएचओ डाॅ. बीएल राज गांव पहुंचे। यहां मृतक सोनसिंह पिता ईतवारी बैगा (45) और फूलबाई पति मंगल सिंह के परिजन से मिले। ग्रामीण संजय ने बताया कि खेत से लौटने पर रात में अचानक सोनसिंह की तबीयत बिगड़ी। उसे उल्टी हुई और 3 से 4 घंटे बाद उसकी मौत हो गई। वहीं मृतका फूलबाई की भी उल्टी से मौत होना बताया।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!