National

जेब को हल्का कर ले ऑफ रोडिंग का मजा, ये है टॉप 3 सस्ती 4WD SUV

Cheap 4WD SUV: देश में इन दिनों ऑफ्लोडिंग का शौक बढ़ता ही जा रहा है। हर किसी को फोर व्हील ड्राइव या ऑल व्हील ड्राइव एसयूवी की चाहत होती है। लेकिन एसयूवी की कीमत काफी ज्यादा होती है। बात करें इस सेगमेंट की बेस्ट कार के तो वह टोयोटा फॉर्च्यूनर, फोर्ड एंडेवर और एमजी ग्लोस्टर है।

Related Articles

लेकिन फोर्ड के भारत से जाने के बाद अब सिर्फ दो ऑप्शंस ही बचे हैं। इसी बड़े कीमत के कारण लोग इस ऑप्शन में नहीं जा पाते है। हालाकि आज हम आपको देश के उन 3 4WD एसयूवी के बारे में बताएं जिसकी कीमत बहुत ही कम है।

Mahindra Thar

जैसे टू व्हीलर में रॉयल इनफील्ड का क्रेज है वैसे ही हर युवा को महिंद्रा थार (Mahindra Thar) की चाहत होती है। यह फोर व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ आती है। आपको महिंद्रा थार 13.53 लाख से 16.03 लाख रुपए (एक्स शोरूम) के बीच में मिलती है। इसमें कंपनी द्वारा 2 लीटर का एम हॉक पेट्रोल इंजन दिया जाता है।

यह इंजन 150 बीएचपी का पावर प्रोड्यूस करता है। वहीं इसमें 2.2 लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन भी मिलता है। यह इंजन 130 बीएचपी का पावर प्रोड्यूस करता है। इसमें आपको मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों गियर बॉक्स के विकल्प मिलते हैं। इसका लुक Jeep Wrangler से प्रेरित होकर डिजाइन किया गया है।

Force Gurkha

अगर बात करें इस एसयूवी की तो यह अपने सेगमेंट की सबसे मजबूत और दमदार ऑफ रोडिंग कार है। इसमें आपको महिंद्रा थार जैसे फीचर्स तो नहीं मिलते पर मजबूती और ऑफ रोडिंग कैपेसिटी में यह उससे काफी आगे हैं। इसमें आपको 2.5 लीटर का डीजल इंजन मिलता है जो 90 बीएचपी का पावर जनरेट करता है।

इसकी ड्राइविंग क्वालिटी काफी अच्छी है। यह देश की इकलौती ऐसी हुई है जिसमें मैनुअल लॉकिंग मैकेनिकल फ्रंट और बीयर डिफरेंशियल लॉक मिलता है फोर्स गुरखा का सिंगल वैरीअंट बाजार में बेचा जाता है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 14.49 लाख रुपए है। इसका स्नोर्कल इसकी डिजाइन को काफी खास बनाता है। इसमें आपको रूफ रैक और एलईडी लाइट मिलती है।

Mahindra Scorpio N

महिंद्रा स्कार्पियो एन हाल ही में लॉन्च हुई है। इसके चर्चे अभी ऑटोमोबाइल सेक्टर में जोर-शोर से किए जा रहे हैं। इसमें भी आपको फोर व्हील ड्राइव का ऑप्शन मिलता है। इसकी कीमत 11.99 लाख रुपए से शुरू होती है। लेकिन इसके फोर व्हील ड्राइव वाले वेरिएंट की कीमत 16.44 लाख रुपए (एक्स शोरूम) है। यह Scorpio N Z4 डीजल इंजन ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आता है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!