National

होली पर सोना-चांदी की कीमतों में उछाल…जानें सोने और चांदी की ताज़ा कीमतें!

MP Gold Silver Price Today: आज सुबह से ही पूरे देश में होली की धूम देखने को मिल रही है. बाजार से लेकर घर तक हर जगह अबीर-गुलाल ही नजर आ रहा है. अगर आप होली के खास मौके पर सोने-चांदी की खरीदी करने वाले हैं या आप सोने-चांदी में निवेश करने वाले हैं तो उससे  मार्केट या ऑनलाइन इनकी कीमतें जरूर चेक कर लें. आइए जानते हैं भोपाल, इंदौर और रायपुर में बिकने वाले सोने की कीमत…

गर आप सोने चांदी की खरीददारी करना चाहते हैं या आप सोने में निवेश (gold invest) करना चाहते हैं तो यह आपके लिए जरुरी खबर है. बता दें कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के सराफा बाजार में आज सोने की कीमत में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रहा है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 22 कैरेट सोने के दाम 8,210रुपए प्रति 01 ग्राम और 24 कैरेट सोने के दाम 8,621 रुपये प्रति 01 ग्राम है. वहीं, चांदी के भाव में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिल रहा है.

राजधानी भोपाल के सराफा बाजार में कल यानी गुरुवार को  जो (22K Gold) 22 कैरेट सोना 81,550 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका, वो आज 82,100 रुपए प्रति 10 ग्राम की दर से बिकेगा. वहीं, जो (24K Gold) 24 कैरेट सोना कल 85,630 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका. वो आज 86,210 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से बिकेगा. यानी कुल मिलाकर आज सोने की कीमत में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रहा है.

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!