ChhattisgarhRaipur
RAIPUR CRIME : नाबालिग को कैफे बुलाकर पिलाई सिगरेट और शराब, फिर किया दुष्कर्म

रायपुर। राजधानी रायपुर के समता कालोनी स्थित एक कैफे में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जहां नाबालिग को सिगरेट और शराब पिलाकर आरोपी ने दुष्कर्म किया है। पूरा मामला आजाद चौक थाना इलाके का है।
जानकारी के अनुसार उरला निवासी आरोपी ने इंस्टाग्राम से दोस्ती कर चंगोराभाठा निवासी 14 वर्षीय नाबालिग को कैफे बुलाया था। जहां सिगरेट और शराब पिलाकर उसने नाबालिग से दुष्कर्म किया। कैफे संचालक और आरोपी आपस में दोस्त है। इस घटना में कैफे संचालक की भी भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है। घटना के बाद आरोपी कैफे संचालक से पीड़िता को घर छोड़ने का कहकर कैफे से फरार हो गया। कैफे संचालक अपनी बाइक पर बैठाकर घर छोड़ने जाते समय युवती के कहने से वीआईपी रोड चले गए। परिजन उसको वीआईपी रोड से घर ले आए।









