National
Trending

जमीन घोटाला: पीसी सिंह से ज्यादा सुरेश जैकब के घर मिल सकती है गबन की राशि

जबलपुर। स्कूल की फीस व संस्थान के पैसों को गबन करने के मामले में हाल ही में पीसी सिंह की गिरफ्तारी हुई है। इसके अलावा पीसी सिंह पर मिशनरियों के जमीनों का बंदरबांट करने समेत तमाम अपराधिक प्रकरण दर्ज हुए हैं। वही इस मामले में अब ईडी ने भी अपनी दखल दी है। पीसी सिंह और उनके अन्य साथियों के खिलाफ ईडी ने केस दर्ज कर लिया है।

एक ओर जहां पीसी सिंह की गिरफ्तारी हुई तो वहीं दूसरी ओर उनके हर बुरे कर्मों के साथ बराबर उनके अवैध कामों में कंधा मिलाकर साथ देने वाले सुरेश जैकब साक्ष्य छिपाकर अपने आप को बचाने की कवायद में जुटे हुए हैं। इतने बड़े अपराधिक घटनाओं को पीसी सिंह अकेले अंजाम नहीं दे सकते थे उनके साथ बराबर सुरेश जैकब ने अपनी भागीदारी निभाई और दोनों के साठगांठ से ही दान के पैसों मिशनरी जमीनों के बंदरबांट के पैसों का दुरुपयोग किया जाता था।
समाज के कुछ लोगों का कहना है कि जितना पीसी सिंह समाज के लोगों को छलने के लिए जिम्मेदार है उतना ही सुरेश जैकब भी जिम्मेदार हैं क्योंकि, इन्होंने अपने गैंग के साथ मिलकर मिशनरी जमीनों को बेच समाज की संपत्ति को खोखला करने का काम किया है।

अगर ईओडब्ल्यू पीसी सिंह के आपराधिक गैंग में शामिल अर्चना सिंह,संजय सिंह,पिंटू तिवारी,जोशुआ रत्न और सुरेश जैकब के खिलाफ सख्त कार्रवाई करती है तो पीसी सिंह के घर से मिले गबन की राशि की तुलना में कहीं अधिक की अवैध संपत्तियों का खुलासा हो सकता है।

इसके अलावा पीसी सिंह की धर्मपत्नी नोरा सिंह जिनका मायके छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में है वहां भी आय से अधिक संपत्ति का ब्यौरा मिल सकता है क्योंकि, पीसी सिंह हर महीने बिलासपुर आ कर एक मोटी रकम अपने संबंधियों के नाम पर इन्वेस्ट करते थे। अभी जो खुलासे करोड़ों में हुए हैं अगर इनके संबंधियों के घर भी इस तरह की सर्च कार्रवाई की जाए तो इससे कहीं ज्यादा की राशि और कई नए मामलों में भी खुलासे हो सकते हैं।

Nitin Lawrence

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!