Bhilai-DurgChhattisgarh

दुर्ग में पारिवारिक विवाद ने ली जान, भाई ने कुल्हाड़ी से की हत्या

दुर्ग। जिले के भिलाई-03 थाना क्षेत्र में दुर्ग पारिवारिक विवाद हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पारिवारिक कलह के चलते एक युवक ने अपने सगे भाई की धारदार हथियार से हत्या कर दी। घटना 9 अगस्त 2025 की रात करीब 11:30 बजे की है।

बहस से शुरू होकर हत्या तक पहुँचा विवाद

प्रार्थी के अनुसार, उसका छोटा भाई आरोपी शरद कुमार ठाकुर (27) और मंझला भाई डामन सिंह ठाकुर के बीच किसी बात पर तीखी बहस और गाली-गलौज हो रही थी। विवाद बढ़ने पर शरद ने घर में रखे लकड़ी फाड़ने के टंगिया से डामन के गले पर वार कर दिया। बीच-बचाव करने आए प्रार्थी को भी चोट आई।

इलाज के दौरान मौत

हमले के बाद डामन गंभीर रूप से घायल हो गया। सुबह परिजन उसे अस्पताल ले गए, लेकिन दुर्ग रेफर करते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों के अनुसार, गले पर गहरी चोट और अत्यधिक खून बहना मौत का कारण था।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने मर्ग दर्ज किया और जांच में हत्या की पुष्टि होने पर धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया। थाना प्रभारी अंबर सिंह भारद्वाज की टीम ने कुछ ही घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल किया।

पुलिस का कहना है कि परिवार में लंबे समय से तनाव चल रहा था। चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि विवादों का समाधान बातचीत से किया जाए, हिंसा से नहीं। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है और मामले की आगे जांच जारी है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!