ChhattisgarhPoliticalRaipur
छत्तीसगढ़ कैबिनेट का विस्तार: राजेश अग्रवाल, गुरु खुशवंत और गजेंद्र यादव ने ली शपथ

छत्तीसगढ़ कैबिनेट का विस्तार, तीन नए मंत्रियों ने ली शपथ
रायपुर। छत्तीसगढ़ में सीएम विष्णुदेव साय के नेतृत्व में कैबिनेट का विस्तार हो गया है। बुधवार को राजेश अग्रवाल, गुरु खुशवंत और गजेंद्र यादव ने राजभवन में मंत्री पद की शपथ ली। शपथ समारोह में मुख्यमंत्री के अलावा कैबिनेट मंत्री और सभी बीजेपी विधायक मौजूद रहे। इस बार समारोह में पत्रकारों को आमंत्रित नहीं किया गया, केवल पार्टी के वरिष्ठ नेता, विधायक और चुनिंदा मेहमान ही शामिल हुए। सूत्रों के अनुसार, सोमवार देर रात तीनों विधायकों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और पार्टी हाईकमान की सहमति मिलने के बाद उनका नाम कैबिनेट में शामिल किया गया।
14 मंत्रियों का नया फार्मूला
छत्तीसगढ़ विधानसभा में संवैधानिक प्रावधान के अनुसार अधिकतम 15% मंत्री बनाए जा सकते हैं, यानी वर्तमान में 13.5 मंत्री। हरियाणा की तर्ज पर अब 14 मंत्रियों का फार्मूला लागू किया गया है। इस रणनीति के तहत तीन नए चेहरों को शामिल किया गया।- राजेश अग्रवाल: सरगुजा संभाग का प्रतिनिधित्व
- गुरु खुशवंत: मध्य छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व
- गजेंद्र यादव: दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र का प्रतिनिधित्व



