National

पति-पत्नी के विवाद में गई 10 माह के मासूम की जान, पिता बना हैवान

उत्तर प्रदेश। महराजगंज जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां पति-पत्नी के बीच हुई कहासुनी के बाद पति ने 10 माह के मासूम बेटे की पटकर हत्या कर दी। बच्चे की मां बेटे का शव गोद में लेकर थाने पहुंची और पति की खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

परसामलिक थानाक्षेत्र के झिंगटी गांव निवासी चंद्रशेखर चौधरी उर्फ झिनक नेपाल के रुपंदेही जिले में एक ईंट-भट्ठे पर काम करता है। मंगलवार रात वह नेपाल से घर पहुंचा था। पत्नी से किसी बात पर कहासुनी हो गई। फिर नाराज पत्नी आस्था चौधरी अपने दस माह के मासूम बच्चे को गोद में लेकर मायके जाने लगी। महिला ने बताया कि गुस्से में पति ने उसकी गोद से बच्चा छीना और जमीन पर जोर से पटक दिया। मासूम की मौके पर मौत हो गई।

घटना के बाद मासूम बच्चे का शव लेकर महिला रोते-बिलखते थाने पहुंची। जिसके बाद महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर हत्यारे पिता को गिरफ्तार कर लिया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!