Chhattisgarh

10 जनवरी से शुरू होगी 10वीं,12वीं की प्रैक्टिकल,बाहर से नहीं आएंगे एक्सटर्नल

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं,12वीं के बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीख का एलान कर दिया है। बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षा 10 जनवरी से 31 जनवरी तक आयोजित होगी। वही कोरोना के चलते प्रैक्टिकल आयोजन की पूरी जिम्मेदारी केंद्र प्रभारियों की होगी। इस बार एक्सटर्नल बाहर से नहीं बुलाये जाएंगे। केंद्र के शिक्षक ही प्रेक्टिकल लेंगे और नंबरों को माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट में अपलोड करेंगे।

Related Articles

परीक्षार्थियों को करना होगा इन नियमों का पालन

प्रैक्टिकल के दौरान परीक्षार्थियों को पूरी तरह से कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करना अनिवार्य होगा। जिन जिलों में धारा 144 लागू है वहां पर प्रायोगिक परीक्षा की तिथि को शिथिल करके कलेक्टर से अनुमति लेने के बाद प्रैक्टिकल का आयोजन कराया जा सकेगा। प्रैक्टिकल के दौरान परीक्षार्थियों को प्रोजेक्ट और फाइल बनाना अनिवार्य होगा। प्रायोगिक प्रोजेक्ट और थ्योरी परीक्षाओं के लिए पासिंग मार्क्स पाना जरूरी है।

Nitin Lawrence

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!