10 जनवरी से शुरू होगी 10वीं,12वीं की प्रैक्टिकल,बाहर से नहीं आएंगे एक्सटर्नल
रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं,12वीं के बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीख का एलान कर दिया है। बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षा 10 जनवरी से 31 जनवरी तक आयोजित होगी। वही कोरोना के चलते प्रैक्टिकल आयोजन की पूरी जिम्मेदारी केंद्र प्रभारियों की होगी। इस बार एक्सटर्नल बाहर से नहीं बुलाये जाएंगे। केंद्र के शिक्षक ही प्रेक्टिकल लेंगे और नंबरों को माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट में अपलोड करेंगे।
परीक्षार्थियों को करना होगा इन नियमों का पालन
प्रैक्टिकल के दौरान परीक्षार्थियों को पूरी तरह से कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करना अनिवार्य होगा। जिन जिलों में धारा 144 लागू है वहां पर प्रायोगिक परीक्षा की तिथि को शिथिल करके कलेक्टर से अनुमति लेने के बाद प्रैक्टिकल का आयोजन कराया जा सकेगा। प्रैक्टिकल के दौरान परीक्षार्थियों को प्रोजेक्ट और फाइल बनाना अनिवार्य होगा। प्रायोगिक प्रोजेक्ट और थ्योरी परीक्षाओं के लिए पासिंग मार्क्स पाना जरूरी है।