कोर्ट में देखने को मिला OMG फ़िल्म जैसा नजारा,सत्यापन के लिए भगवान को पेश करने के आदेश
चेन्नई। अक्षय कुमार की फिल्म OMG प्रायः आप सभी ने देखी होगी जिसमें बीमा का पैसा लेने के लिए भगवान को ही कटघरे में पेश करने की बात कही गयी है। ठीक वैसा ही एक नजारा देखने को मिला तिरुपुर जिले के कुम्भकोणम की निचली अदालत में जहां, पर तिरुपुर जिले के एक मंदिर के अधिकारियों को ‘मुलवर’ (अधिष्ठित देवता) की मूर्ति को सत्यापन के लिए पेश करने का आदेश दिया गया। जिसके बाद मद्रास के हाईकोर्ट ने इस बात पर हैरानी जताई है कि क्या अदालत भगवान को निरीक्षण के लिए पेश करने का आदेश दे सकती है?
बता दें कि तिरुपुर जिले के सिविरिपिलयम में परमशिवम स्वामी मंदिर से ‘मुलवर’ की मूर्ति चोरी हो गई थी। जिसके बाद में मूर्ति मिल भी गई। कुंभकोणम की निचली अदालत ने इसे निरीक्षण के लिए पेश करने का आदेश दिया। जब मंदिर के कार्यकारी अधिकारी जब मूर्ति हटाने लगे तो लोगों ने इसका विरोध किया।
वहीं हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि मूर्ति को हटाने और संबंधित अदालत में पेश करने की कोई जरूरत नहीं। भक्तों की मान्यता के मुताबिक यह भगवान है। अदालत भगवान को निरीक्षण या सत्यापन उद्देश्यों के लिए पेश करने को नहीं कह सकती।