National

19 IAS अधिकारियों का तबादला , भोपाल रीवा सहित 7 जिलों के कलेक्टर हटाए गए

Madhya Pradesh IAS Transfer : चुनावी साल में मध्य प्रदेश में आईएएस और आईपीएस अधिकारियों कर्मचारियों का तबादला का दौर जारी है। विधानसभा चुनाव के पहले एक बार फिर प्रशासनिक सर्जरी की गई है. एमपी के 7 जिले के कलेक्टर सहित 19 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किए है।राजधानी भोपाल के कलेक्टर अविनाश लवानिया को हटाकर उनके स्थान पर कौशलेंद्र विक्रम सिंह को राजधानी की कमान सौंपी गई है. 

मध्य प्रदेश के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 19 आईएएस अधिकारियों के तबादले की सूची जारी की गई है. इसमें भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया को हटाकर जल निगम का प्रबंध संचालक बनाया गया है. उनके स्थान पर कौशलेंद्र विक्रम सिंह को भोपाल कलेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी गई है. उनके अलावा शिकायत मिलने के बाद रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प को हटाकर महिला एवं बाल विकास विभाग भोपाल में पदस्थ किया गया है.

बताया जा रहा है कि शाजापुर विधायक कलेक्टर दिनेश जैन से नाराज चल रहे थे जिसके बाद व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए शाजापुर कलेक्टर दिनेश जैन को नीमच कलेक्टर बनाकर भेजा गया है. इंदौर नगर निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल रीवा कलेक्टर की कमान सौंपी गई है. मंडला कलेक्टर हर्षिका सिंह को इंदौर नगर निगम आयुक्त बनाया गया है. झाबुआ कलेक्टर रजनी सिंह को अपर आयुक्त वाणिज्य कर, नीमच कलेक्टर मयंक अग्रवाल को दमोह कलेक्टर बनाया गया है. दमोह कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य को सीईओ रोजगार गारंटी परिषद भोपाल के रूप में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है. ग्वालियर नगर निगम कमिश्नर किशोर कुमार को शाजापुर कलेक्टर, तन्वी हुड्डा को झाबुआ कलेक्टर डॉक्टर सलोनी सीडाना को मंडला कलेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी गई है. 

इन आईएएस अफसरों को भी मिली नई जिम्मेदारी

मध्य प्रदेश में 7 जिले के कलेक्टर के अलावा आईएएस अधिकारियों को भी नई जिम्मेदारी दी गई है. आईएएस सूफिया फारूकी को रोजगार गारंटी परिषद से हटाकर हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसी तरह जिला पंचायत सीहोर के सीईओ हर्ष सिंह को ग्वालियर निगम कमिश्नर बनाया गया है. ग्वालियर के जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी को सीहोर जिला पंचायत स्थानांतरण किया गया है. ग्वालियर अपर कलेक्टर जयति सिंह को सीईओ जिला पंचायत जबलपुर, सीईओ जिला पंचायत बालाघाट विवेक कुमार को सीईओ जिला पंचायत ग्वालियर, हरसिमरन प्रीत कौर को भोपाल के विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग से नई जिम्मेदारी के रूप में सीईओ जिला पंचायत आगर मालवा तथा एसडीएम महू जिला इंदौर अक्षत जैन को एसडीएम राजनगर, छतरपुर बनाकर भेजा गया है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!