ChhattisgarhSurajpur

एक्सीवेशन वर्कशॉप पर चोरी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

सूरजपुर। विश्रामपुर एक्सीवेशन वर्कशॉप के सिनियर आफिसर उमेश प्रसाद ने थाना विश्रामपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 3 दिसम्बर को वर्कशॉप का गेट को लॉक कर चला गया. अगले दिन सुबह वर्कशॉप आया तो देखा कि वर्कशाप से 24 नग ग्रेडर मशीन का कटिंगएज प्लेट वहां नहीं था किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर लिया गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 256/22 धारा 457, 380 भादसं के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।

सूरजपुर पुलिस अधीक्षक ने चोरों की गंभीरतापूर्वक पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश थाना प्रभारी को दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व एसडीओपी सूरजपुर के मार्गदर्शन में थाना विश्रामपुर पुलिस चोर की पतासाजी में लगी थी, इसी बीच थाना प्रभारी को मुखबीर से सूचना मिली कि गांगीकोट रोड़ एसईसीएल नर्सरी में एक पिकअप वाहन संदिग्ध अवस्था में खड़ा है जिसमें लोहे का प्लेट लोड़ है।

सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए घेराबंदी कर पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 29 ए 3902 जिसमें संजय विश्वकर्मा पिता स्व. बंशीलाल उम्र 39 वर्ष निवासी पुराना बाजारपारा सूरजपुर व करमजीत सिंह उर्फ करमू पिता स्व. अमर सिंह उम्र 49 वर्ष निवासी विश्रामपुर को पकड़ा गया। पिकअप की तलाशी लेने पर उसमें 24 नग ग्रेडर मशीन का कटिंग एज कीमत 12 लाख रूपये का पाया गया। पूछताछ पर दोनों के द्वारा एक्सीवेशन वर्कशॉप विश्रामपुर से चोरी करना स्वीकार किया। मामले में 24 नग ग्रेडर मशीन का कटिंग एज व पिकअप वाहन को जप्त कर दोनों को गिरफ्तार किया गया।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button