ChhattisgarhRaipur

पत्नी की हत्या पति ने की , मामूली विवाद बना हत्या का कारण

रायपुर। राजधानी रायपुर में पति ने पत्नी की पीटकर हत्या कर दी है। जानकरी के अनुसार, मामूली घरेलू विवाद को लेकर पति -पत्नी के बीच लड़ाई हुआ और पति ने पत्नी की बुरी तरह से पिटाई कर दी। दोनों के बीच हुए इस विवाद में पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई जहां उसे इलाज के लिए ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति संजय आड़िल(32 साल) को गिरफ्तार कर लिया है। यह पूरा मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है।

Related Articles

पुलिस के मुताबिक, रविवार को डी.डी.नगर पुलिस की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि रेखा आडिल पति संजय आडिल उम्र 35 वर्ष निवासी सतनामी पारा सरोना डी.डी.नगर रायपुर की इलाज के दौरान एम्स अस्पताल में मृत्यु हो गई है, जिस पर थाना डी.डी.नगर पुलिस की टीम द्वारा एम्स अस्पताल जाकर मृतिका रेखा आडिल का शव पंचनामा कार्यवाही कर मर्ग कायम कर शव का पी.एम. कराया गया। शार्ट पी.एम. रिपोर्ट में डॉक्टर द्वारा मृतिका की मृत्यु सीने व पेट में गंभीर चोट पहुंचाने के कारण होना लेख किया गया।

जिस पर पुलिस की टीम ने मृतिका के पति संजय आडिल से विस्तृत पूछताछ करने के साथ ही उसके घर के अन्य सदस्यों सहित आसपास के लोगों से पूछताछ किया गया। पूछताछ के दौरान टीम के सदस्यों को जानकारी प्राप्त हुई कि संजय आड़िल द्वारा दिनांक घटना को अपनी पत्नि मृतिका रेखा आडिल के साथ मारपीट कर उसे गंभीर चोट पहुंचाया गया था।

जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा संजय आडिल को पकड़कर प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर संजय आड़िल द्वारा बताया कि 4 दिसंबर को किसी बात को लेकर दोनों के मध्य विवाद हुआ जिस पर आरोपी संजय आड़िल आवेश में आकर अपनी पत्नि रेखा आडिल के साथ मारपीट करते हुये उसे जमीन में गिराकर उसके सीने में चढकर पैर के घुटनों से मारकर/दबाकर उसे गंभीर चोट पहुंचाया तथा घायल अवस्था में इलाज हेतु एम्स अस्पताल में भर्ती कर दिया। जिस पर आरोपी संजय आड़िल को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध थाना डी.डी.नगर में अपराध क्रमांक 596/22 धारा 302 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!