National

2 पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या

देवघर,  झारखंड के देवघर जिले में बीती रात अपराधियों ने दो पुलिसकर्मियों (policemen) की गोली मारकर हत्या कर दी। दोनों पुलिसकर्मी एक बिजनेसमैन (businessman) के बॉडीगार्ड के तौर पर तैनात थे। घटना की जानकारी होने के बाद जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप (stirring) मच गया। घटना को लेकर देवघर पुलिस ने कहा कि यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि इन दोनों जवानों की अपराधियों से मुठभेड़ हुई थी या इनको निशाना बनाया गया था। दोनों साहिबगंज जिला के रहने वाले थे। दोनों की पहचान संतोष यादव और रवि मिश्रा के रूप में की गई है।

बता दें कि देवघर नगर थाना क्षेत्र के श्यामगंज रोड अंडा पट्टी में बीती देर रात करीब 12 बजे मछली व्यवसाई सुधाकर झा की हत्या करने की नियत से बड़ी संख्या में आए हथियार से लैश अपराधियों ने दनादन उन पर फायरिंग कर दी। इस घटना में जहां मछली कारोबारी सुधाकर झा गंभीर रूप से घायल हो गए तो वहीं उनकी सुरक्षा में तैनात झारखंड (Jharkhand) पुलिस के दोनों जवान संतोष यादव और रवि मिश्रा शहीद हो गए। ​​​​​​गोलीबारी की सूचना मिलने के बाद टाउन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान पुलिस ने तीन शूटरो को भी पकड़ा है। वहीं, कुख्यात अपराधी पप्पू सिंह और एक शूटर मौके से भाग गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!