Bhilai-DurgChhattisgarh

टायर फटने से एक के बाद एक टकराए 3 ट्रक, तीन की हालत गंभीर

भिलाई। भिलाई तीन थाना क्षेत्र में एनएच 53 में बड़ा हादसा हो गया। यहां एक ट्रक का टायर फटा और उसके अनियंत्रित होने से तीन ट्रक आपस में एक-एक कर टकरा गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। इस भीषण हादसे में तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

दुर्घटना बुधवार देर रात की है। एक तेज रफ्तार ट्रक का टायर अचानक फट गया। वह अनियंत्रित हो गया और दो अन्य ट्रकों से जाकर टकरा गया। तीन ट्रक टकराने से एनएच की रायपुर से भिलाई जाने वाली साइड के लेन में ट्रक खड़े हो गए। इससे वहां से कोई भी गाड़ी आगे नहीं जा सकी। सूचना मिलते ही भिलाई तीन टीआई मनीष शर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने क्रेन को बुलाकर ट्रकों को हाइवे से दूसरी तरफ करवाया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!