Chhattisgarh

जमीन विवाद में चाचा ने ली भतीजे की जान, पहले डंडे से पीटा फिर घोंटा गला

रायगढ़। जिले के रैरूमाखुर्द चौकी अंतर्गत सुगापारा में हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने हत्यारे चाचा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने जमीन विवाद में अपने भतीजे की बेरहमी से हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

जानकारी के अनुसार, 22 जनवरी को गांव के समारू मांझी (55 साल) ने जमीन बंटवारे के विवाद में अपने भतीजे सबल साय मांझी (35 साल) की हत्या कर दी थी। गांव वालों ने हत्या की सूचना रैरूमाखुर्द चौकी में दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की मां रूगबुगी मांझी (65 वर्ष) 20 जनवरी की सुबह वे ग्राम तिलडेगा गई थी। घर में बेटा-बहू और दोनों पोते थे। 22 जनवरी को दोपहर में उन्हें खबर मिली कि समारू मांझी ने उसके बेटे की हत्या कर दी है। पीड़ित मां खबर मिलते ही गांव पहुंची।महिला ने बताया कि पति की मौत के बाद वो बेटे-बहू के साथ रहती है। वहीं देवर समारू से जमीन बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया और उसकी तलाश में जुट गई थी। फरार आरोपी की तलाश में बुधवार को पुलिस ने समारू के घर में छापा मारा और घर में छिपे हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने बताया कि जमीन विवाद में उसने भतीजे की हत्या कर दी है। उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल लकड़ी की फाड़ी, रस्सी और आरोपी ने जो कपड़ा पहन रखा था, उसे बरामद कर लिया है। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!