ChhattisgarhJashpur

निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर 2 हेड मास्टर सहित 6 अधिकारी निलंबित

जशपुर। छत्तीसगढ़ में निष्पक्ष और शांतिपूवर्क चुनाव संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग के निर्देश पर बड़ी संख्या में अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। निर्वाचन आयोग के सख्त निर्देश के बाद भी कई अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरती गई । लापरवाही करने वालों के खिलाफ निर्वाचन निर्वाचन आयोग द्वारा नोटिस जारी की गई थी जिसका संतोषप्रद जवाब नहीं मिला।

Related Articles

चुनाव कार्य में लापरवाही करने वालों पर निलंबन की गाज गिरी है । कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने दो सहायक ग्रेड-3, दो हेडमास्टर और दो सहायक शिक्षक को निलंबित कर दिया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दौरान लापरवाही पर सहायक ग्रेड-3 रामचरण लकड़ा और शंकर राम चौहान को निलंबित किया गया है। वहीं हेड मास्टरों में सेले खाखा और अमल सिंह को निलंबित किया है। इनके अलावा सहायक शिक्षक रामलखन बैगा और बसंत सुरेन को भी निलंबित किया गया है। निलंबन का आदेश जारी कर दिया गया है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!