National

ट्रक और ऑटो रिक्शा की टक्कर में 7 महिलाओं की मौत

कर्नाटक। कर्नाटक के बीदर में शुक्रवार देर शाम एक ट्रक और ऑटो रिक्शा की टक्कर में सात महिलाओं की मौत हो गई। वहीं, 11 लोग घायल हैं। चिट्टागुप्पा तालुक में हुए इस हादसे में जान गंवाने वाली सभी महिलाएं दिहाड़ी मजदूर थीं और काम के बाद ऑटो रिक्शा में बैठकर अपने घर लौट रही थीं।

इसी दौरान एक ट्रक ने बेमलाखेड़ा सरकारी स्कूल के पास ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे सभी महिलाओं की मौत हो गई। हादसे में जान गंवाने वाली महिलाओं में पार्वती (40), प्रभावती (36), गुंडम्मा (60), यदम्मा (40), जगम्मा (34), ईश्वरम्मा (55) और रुक्मिणी बाई (60) शामिल हैं। घायलों में ट्रक और ऑटो रिक्शे के ड्राइवर समेत 11 लोग शामिल हैं। इनमें दो लोगों की हालत नाजुक है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button