National

Aaj Ka Panchang : जानें सोमवार का संपूर्ण पंचांग, शुभ मुहूर्त व दिशाशूल

Aaj Ka Panchang : जानें सोमवार का पंचांग, जिसमें दिन का शुभ मुहूर्त, दिशाशूल की स्थिति, राहुकाल व गुलिक काल की वास्तविक स्थिति विस्‍तार से ज्ञात होगी।
19 जून 2023 दिन – सोमवार का पंचाग
सूर्योदयः- प्रातः 05:13:00 A.M
सूर्यास्तः- सायं 06:47:00 P.M

विशेषः- शुभ फलों की प्राप्ति के लिए हर सोमवार को शिव लिंग पर पंचामृत या मीठा कच्चा दूध चढ़ाने से भगवान महादेव जी की कृपा बरसती है ।
विक्रम संवतः- 2080
शक संवतः- 1945
आयनः- उत्तरायण
ऋतुः- ग्रीष्म ऋतु
मासः- आषाढ़ माह
पक्षः- शुक्ल पक्ष

तिथिः- प्रतिपदा तिथि 11:25:48 A.M 4 तक तदोपरान्त द्वितीया तिथि
तिथि स्वामीः- प्रतिपदा तिथि के स्वामी अग्नि देव हैं तथा द्वितीया तिथि के स्वामी ब्रह्मा देव जी हैं।
नक्षत्रः- आद्रा 20:10:59 A.M तक तदोपरान्त पुनर्वसु नक्षत्र
नक्षत्र स्वामीः- आद्रा तिथि के स्वामी राहु देव हैं तथा पुनर्वसु नक्षत्र के स्वामी गुरू देव जी हैं।
योगः- साध्य योग 25:14:08 A.M तक तदोपरान्त शुक्ल

गुलिक कालः- शुभ गुलिक काल 02:07:00 P.M से 03:51:00 P.M बजे तक
दिशाशूलः- आज के दिन पूर्व दिशा की यात्रा नहीं करना चाहिए यदि यात्रा करना ज्यादा आवश्यक हो तो घर से दर्पण देखकर या दूध पीकर जायें।
राहुकालः- आज का राहुकाल 07:08:00 A.M से 08:52:00 A.M तक
तिथि का महत्वः- प्रतिपदा तिथि को विवाह, यात्रा, प्राण प्रतिष्ठा, गृह प्रदेश आदि मंगल कार्य के लिए यह तिथि अशुभ मानी गयी है।
“हे तिथि स्वामी, दिन स्वामी, योग स्वामी, नक्षत्र स्वामी आप पंचांग का पाठन करने वालों पर अपनी कृपा दृष्टि बनाये रखना।”

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!