National

Aaj Ka Rashifal : कन्या राशि वाले खर्च की अधिकता से परेशान हो सकते हैं, लेकिन रोजगार अच्छा रहेगा…पढ़ें सभी राशिफल

Aaj Ka Rashifal 18 August 2023: पंडित नरेन्‍द्र उपाध्‍याय (ज्योतिषाचार्य) ने 18 अगस्‍त, शुक्रवार के लिए समस्‍त राशिफल विस्‍तारपूर्वक बताएं हैं। अपनी नाम की राशि के आधार पर पढ़ें पूरा राशिफल और अपने दिन को बनाएं और भी बेहतर।

आज के दिन पैदा हुए लोगों की निर्णय लेने की क्षमता अदभुत होती है. अक्टूबर में सरकारी तंत्र से लाभ संभावित है. नवंबर में आपको स्वास्थ्य का ख्याल रखने की जरूरत है. दिसंबर आपके लिए शुभता प्रदान करने वाला महीना होगा.

मेष राशि – (Aries)- (चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ) : आज का दिन शुभ कार्यों में खर्च की अधिकता हो सकती है. आपके स्वास्थ्य की स्थिति नरम-गरम बनी रहेगी आपकी अपने प्रेम एवं संतान से थोड़ी दूरी बनी रहेगी. लेकिन आपके व्यापार की स्थिति पहले से अच्छी रहेगी. क्या न करें- आज के दिन किसी से कलह की शुरुआत न करें

वृष राशि – (Taurus)- (ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो) : आज के दिन आपके भूमि भवन और वाहन की खरीदारी में खलल पड़ सकती है. आपका व्यापार नरम-गरम बना रहेगा. आपको अपने प्रेम एवं संतान का साथ मिलेगा. क्या न करें- आज के दिन उदर रोग की समस्या को हल्के में न लें.

मिथुन राशि – (Gemini)- (क,की,कु,घ,छ,के,को,ह) : आज के दिन आप अपनों के स्वास्थ्य पर खास ध्यान दें. आपका व्यापार रुक-रुक कर चलता रहेगा. जिससे धन से संबंधित समस्या नहीं होगी. लेकिन प्रेम एवं संतान से दूरी बनी रहेगी. आपके स्वास्थ्य की स्थिति पहले से अच्छी रहेगी. क्या न करें- आज के दिन अपनी जुबान अनियंत्रित न होने दें.

कर्क राशि – (Cancer)- (हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो) : आज के दिन आपके व्यापार की स्थिति ठीक रहेगी, जिससे आपके धन की आवक बढ़ेगी. आपके कुटुम्बों में वृद्धि होगी. आपके स्वास्थ्य की स्थिति थोड़ी मध्यम रहेगी. प्रेम में कलह होने की सम्भावना है. आप अपनी संतान की सेहत पर खास ध्यान दें. क्या न करें-आज के दिन कोई भी पूंजी का निवेश न करें.

सिंह राशि – (Leo)- (मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे): आज के दिन आपके भौतिक सुख सम्पदा में वृद्धि होगी, लेकिन आपका घरेलू सुख बाधित रहेगा. आपके स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार होगा. आपकी अपने प्रेम एवं संतान से थोड़ी दूरी बनी रहेगी. क्या न करें- आज के दिन भावनाओं बहकर कोई निर्णय न लें.

कन्या राशि – (Virgo)- (टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो) : आज के दिन खर्च की अधिकता आपके मन को परेशान करेगी. लेकिन आपका व्यापार अच्छा रहेगा. आपकी अपने प्रेम एवं संतान से थोड़ी दूरी रहेगी. आपका स्वास्थ्य प्रभावित रहेगा. क्या न करें- आज के दिन शासन सत्ता पक्ष से न उलझें.

तुला राशि – (Libra)- (रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते) : आज के दिन लंबे समय से आपका रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा. आपको शुभ समाचार की प्राप्ति होगी और अपने प्रेम एवं संतान का साथ मिलेगा. साथ ही व्यवसायिक सफलता भी मिलेगी. क्या न करें- आज के दिन मानसिक दबाव में आकर कोई निर्णय न लें.

वृश्चिक राशि – (Scorpio)- (तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु) : आज के दिन आप सितारों की तरह चमकेंगे. आपको शासन सत्ता पक्ष का सहयोग मिलेगा. आपके स्वास्थ्य में सुधार होगा और प्रेम एवं संतान का साथ मिलेगा. क्या न करें- आज के दिन नए व्यापार की शुरुआत न करें.

धनु राशि – (Sagittarius) – (ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे) : आज के दिन यात्रा से आपको कष्ट हो सकता है. आपका व्यापार रुक-रुक कर चलता रहेगा. आपका स्वास्थ्य नरम-गरम बना रहेगा. आपको अपने प्रेम एवं संतान का साथ मिलेगा, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा. क्या न करें-आज के दिन वाहन चलाते समय लापरवाही न बरतें.

मकर राशि – (Capricorn)- (भो,जा,जी,जू,खि,खा,खु,खो,गा,गि) : आज के दिन आपको चोट-चपेट लग सकती है या आप किसी परेशानी में पड़ सकते हैं. आपका स्वास्थ्य नरम-गरम बना रहेगा. आपकी अपने प्रेम एवं संतान से थोड़ी दूरी बनी रहेगी, जिससे आपका मन परेशान हो सकता है. क्या न करें- आज के दिन कोई महत्वपूर्ण निर्णय न लें.

कुंभ राशि – (Aquarius)- (गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द) : आज के दिन आपको शासन सत्ता पक्ष का सहयोग मिलेगा. साथ ही आपको अपने उच्चाधिकारियों का साथ भी मिलेगा. आपका व्यापार ठीक रहेगा और प्रेम एवं संतान का साथ मिलेगा. क्या न करें- आज के दिन मां के स्वास्थ्य की अनदेखी न करें.

मीन राशि – (Pisces)- (दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि): आज के दिन आप अपने शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे. आपका रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा. आपको यात्रा से लाभ मिलेगा. अपनी संतान की सेहत पर खास ध्यान दें. आपका व्यापार ठीक रहेगा. क्या न करें- आज के दिन प्रेम में कलह की शुरुआत न करें.

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!