ChhattisgarhRaipur

कल से 90 विधायकों के आवासों का घेराव करेंगे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी मंगलवार से 90 विधायकों के आवासों का घेराव करने जा रही है। आप पार्ची का कहना है कि कांग्रेस और भाजपा के नेताओं को आम आदमी की समस्या दिखती नहीं है। राजधानी में जलभराव की समस्या का नतीजा यह हुआ कि 300 घरों के लोगों को NDRF की मदद से बोट से रेस्क्यू करना पड़ा।

Related Articles

आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता सूरज उपाध्याय ने कांग्रेस सरकार से मांग की है कि जल भराव वाले क्षेत्रों में प्रभावित लोगों का राहत और बचाव काम तेजी से होना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों को जनता के बीच जाना जरूरी है।

जन समस्याओं को नजर अंदाज किए जाने के विरोध में आप के कार्यकर्ता 90 विधायकों के आवासों का घेराव करेगी। जिसकी शुरुआत कल से होने जा रही है। सबसे पहले रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय के आवास के बाहर प्रदर्शन किया जाएगा।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!