ChhattisgarhKorba

बाल सुधार गृह की सुरक्षा में लापरवाही, भागे 4 अपचारी बालक, एक को पुलिस ने पकड़ा

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में स्थित सरकारी बाल संप्रेक्षण गृह से 4 अपचारी बालक भाग गए। इससे बाल सुधार गृह में हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना जिला प्रशासन को दे दी गई है। खबर मिलते ही पुलिस भी उनकी तलाश में जुट गई है। वहीं कुछ घंटे बाद पुलिस ने एक बालक को पकड़ लिया, जबकि 3 अब भी फरार हैं, जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। ड्यूटी पर तैनात नगर सेना के सैनिक की लापरवाही से ये घटना होने की बात कही जा रही है।

Related Articles

मिली जानकारी के अनुसार, कोरबा जिले के रजगामार रोड, रिस्दी चौक स्थित निजी भवन में शासकीय बाल संप्रेक्षण गृह संचालित है। ड्यूटी पर तैनात नगर सैनिक जगदीश राजपूत बाल संरक्षण का मुख्य गेट खोल कर बैठा हुआ था। इस दौरान मौका देखकर चारों अपचारी बालक फरार हो गए। इसमें से एक को बालको पुलिस ने कुछ घंटे में बालको इलाके से बरामद कर लिया है। वहीं तीन अपचारी बालकों की सरगर्मी से तलाशा की जा रही है। बाल सुधार गृह से भागने वालों में से दो जांजगीर जिले के तो दो कोरबा जिले के हैं। फरार 3 अपचारी बालकों की पुलिस नाकेबंदी कर खोजबिन कर रही है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!