National

आप नेता राघव चड्ढा की सांसदी बहाल, विशेषाधिकार समिति ने निलंबन किया रद्द

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा का निलंबन रद्द कर दिया गया है। राज्यसभा की विशेषाधिकार समिति की बैठक के बाद राज्यसभा के चेयरमैन ने उनका निलंबन समाप्त करते हुए उनकी सदस्यता बहाल कर दी है। वही सांसदी बहाल होने के बाद आप नेता ने ’11 अगस्त को मुझे राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया था। मैं अपना निलंबन वापस लेने के लिए सुप्रीम कोर्ट गया था। सुप्रीम कोर्ट ने इस पर संज्ञान लिया और अब 115 दिनों के बाद मेरा निलंबन रद्द कर दिया गया है। मैं खुश हूं कि मेरा निलंबन वापस ले लिया गया। मैं सुप्रीम कोर्ट और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को धन्यवाद देना चाहता हूं।’

आपको बता दें कि आप सांसद पर अनुशासनहीनता के आरोप में 11 अगस्त, 2023 को राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया था। सदन के कुछ सांसदों ने चड्ढा पर उनकी सहमति के बिना एक प्रस्ताव में उनका नाम जोड़ने का आरोप लगाया था। जिसके बाद राज्यसभा के सभापति ने विशेषाधिकार समिति की जांच लंबित रहने तक उन्हें सदन से निलंबित कर दिया था। 

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!