सरकार बनी तो इन योजनाओं को करेगी लागू : AAP
राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने में चार महीने का समय बचा है और उसके साथ ही राजनीतिक पार्टियों की और तैयारिया भी शुरू हो गई है। जहां भाजपा और कांग्रेस 200-200 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है वहीं दोनों पार्टियों की टेंशन आम आदमी पार्टी ने भी बढ़ा दी है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने कहा की उनकी पार्टी राजस्थान में पूरी 200 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं आगामी लोकसभा चुनाव के लिए विपक्ष एकजुट होने की कोशिश कर रहा है और आम आदमी पार्टी राजस्थान में 200 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कर रही है।
ऐसे में आप के अन्य पार्टियों के साथ महागठबंधन में शामिल होने की खबरों के बीच उनका यह बयान राजनीतिक गलियारों में नई चर्चाओं को जन्म दे गया। प्रदेश अध्यक्ष ने उदयपुर में कहा कि राजस्थान सरकार में कोई भी विभाग बिना रिश्वत के काम नहीं कर रहा। मुख्यमंत्री गहलोत भ्रष्टाचार रोकने में नाकाम रहे हैं। उन्होंने कहा की राजस्थान के गंगानगर में हुई आप की सभा में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल घोषणा कर चुके हैं कि राजस्थान में सरकार आई तो 300 यूनिट बिजली फ्री देंगे। साथ ही उन्होंने गहलोत सरकार फ्री बिलजी के मुद्दे पर भी निशाना साधा है।