World Cup 2023 : नाम सुनते ही बल्लेबाजों का छूट जाता है पसीना…वर्ल्ड कप से पहले विराट के दोस्त ने गेंदबाजी से मचाया कहर
वर्ल्ड का आगाज होने में अब मात्र 100 दिन का समय बचा है और इससे पहने विराट कोहली के एक खास दोस्त ने अपनी गंेदबाजी के दम पर खिलाड़ियों की नाक में दम कर रखी है। इस खिलाड़ी ने हाल ही में अपनी गेंदबाजी का कमाल दिखाते हुए एक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है।
जी हां ये खिलाड़ी विराट कोहली के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलता है और इस खिलाड़ी का नाम है वानिंदु हसरंगा जो श्रीलंकाई के स्पिनर गेंदबाज है। हाल ही में वानिंदु हसरंगा ने वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर मैचों में अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों के बीच हड़कंप मचा रख है।
विराट कोहली के इस श्रीलंकाई दोस्त ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज वकार यूनिस की बराबरी भी कर ली है। श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने वनडे इंटरनेशनल मैचों में लगातार तीन मैचों में 5-5 विकेट हॉसिल किए है।