Chhattisgarh
ACCIDENT : ट्रक ने स्कूटी को मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत

कोरिया। जिले के शिवपुर चरचा थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हुआ है। स्कूटी सवार 3 लोगों को ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में तीनों की मौत हो गई। मामला शुक्रवार देर रात का है।
जानकारी के अनुसार, शिवपुर चरचा से बैकुंठपुर की ओर आ रहे स्कूटी सवार को सरर्डी चौक में ट्रक ने कुचल दिया। जिससे स्कूटी सवार तीनों लोगों की मौके ही मौत हो गई। मामला रात के लगभग 11.30 बजे की बताई जा रही है। मृतक बैकुंठपुर के हररापारा व रायगढ़ के निवासी थे।लोगों द्वारा घटना की सूचना शिवपुर चरचा थाने को दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को कब्जे में लिया। पुलिस द्वारा मृत युवकों का पंचनामा कर पोस्ट मार्टम करने के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। जिसके बाद मृत युवकों का शव परिजनों को सौंप जायेगा।