National

लगातार दो ब्लास्ट से दहला शहर, 5 घायल; सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरा

जम्मू कश्मीर। नरवाल इलाके में बम विस्फोट होने की खबर सामने आई है जिसमें पांच से अधिक लोगों के घायल होने की भी सूचना है। नरवाल के ट्रांसपोर्ट नगर के यार्ड नंबर-7 में 2 धमाके हुए हैं जिसमें अभी तक 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। वहीं घटना वाली जगह पर जम्मू के ADGP मुकेश सिंह पर पहुंचे। पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक नरवाल इलाके के ट्रांसपोर्ट नगर के यार्ड नंबर सात और नौ पर धमाके हुए। पुलिस मौके पर खड़े सभी वाहनों को वहां से हटवा रही है। बताया जा रहा है इलाके में कई जगहों पर बड़ी मात्रा में कबाड़ एकत्र किया गया है। इसके बीच में ही धमाके हुए हैं जिसकी चपेट में आने के कारण ही लोग जख्मी हुए हैं। एडीजी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। धमाके के बाद पूरे इलाके में जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!