ChhattisgarhKanker
लेखापाल ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
कांकेर। जिले के अंतागढ़ थाना क्षेत्र में लेखापाल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है और जांच में जुट गई है। शव के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
जानकारी के अनुसार, अंतागढ़ थाना क्षेत्र के आरएस कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहने वाले लेखापाल अकलेश्वर सोनवानी ने शुक्रवार देर शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक अंतागढ़ SDM ऑफिस में लेखापाल के पद पर कार्यरत था। शव के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि मृतक एसडीएम कार्यालय अंतागढ़ में लेखापाल था, जो 22 अक्टूबर से ड्यूटी पर नहीं जा रहा था l फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है।