Raipur

अवैध निर्माण को लेकर जोन-9 कमिश्नर की कार्यवाई,अवैध निर्माण कर्ता विजय पटेल नदारत

रायपुर। राजधानी के दलदल सिवनी वार्ड क्रमांक-07 पं. कुशाभाउ ठाकरे वार्ड के राधाकृष्ण मंदिर के पास विजय पटेल द्वारा अवैध निर्माण कर निगम प्रशासन को ठेंगा दिखाते हुए मापदंड के विरूद्ध कार्य किया जा रहा है।

निर्माण कर्ता द्वारा जमीन का लेआउट,डायवर्सन व टेक्स या अन्य किसी भी प्रकार के दस्तावेज के बिना अवैध निर्माण किया जा रहा था। इनके द्वारा किसी प्रकार की भूअनुज्ञा या जमीन निर्माण में स्वीकृति नही ली गई है। जिसकी शिकायत आशीष कुमार चंद्रवंशी द्वारा निगम जोन कमिश्नर-9 के यहाँ लिखित शिकायत की गई थी।


जोन कमिश्नर-9 सन्तोष पाण्डेय के आदेश पर निगम के अबरार खान के नेतृत्व मे आज ज़ब निगम अमला उक्त स्थान पर पंहुचा तो वहां अवैध निर्माणकर्ता नदारत था। जिसके उपरांत निगम कर्मचारियों ने अवैध निर्माण से सम्बंधित समस्त औजार वा सामान जप्त किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!