National

एयर होस्टेस ने चौथी मंजिल से छलांग लगाकर की आत्महत्या, जानें क्या है पूरा मामला

कोलकाता,पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक एयर होस्टेस ने चौथी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि वह पिछले चार साल से नियमित जॉब पर नहीं थी। उसे काम नहीं मिल रहा था इसलिए उसने आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस सभी एंगल पर जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि वह अपनी बहन के घर की छत से छलांग लगा दी। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में मातम का माहौल है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार कोलकाता में पेशे से एयर होस्टेस 27 वर्षीय देबोप्रिया बिस्वास ने अपनी बहन के घर की चौथी मंजिल की छत से छलांग लगा दी। गंभीर हालत में उसे तुरंत एसएसकेएम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। प्राथमिक जांच में आत्महत्या की बात सामने आ रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव का पंचनामा कर पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। वह कोलकाता के प्रगति मैदान थाना क्षेत्र के मेट्रोपोलिटन को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी में रहती थी।पुलिस ने बताया कि परिजनों से काफी पूछताछ के बाद पता चला है कि पिछले दो साल से नियमित काम नहीं मिलने के कारण वह लंबे समय से डिप्रेशन में थी। इस संबंध में प्रगति मैदान थाने में केस दर्ज किया गया है। इसके साथ ही पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!