Chhattisgarh
मतदान के लिए गजब का उत्साह, सुबह से लगी लंबी कतारे
जांजगीर-चांपा। आज मतदान केन्द्र पहुंचकर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे है और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में योगदान दे रहे है। महेतरीन बरगाह, उमा अग्रवाल, जयंती यादव, कुंती चंद्रा, सावित्री बरगाह, सहित के सी अग्रवाल, एन पी बरगाह, देवेंद्र यादव, मनोज चंद्रा, संजय बरगाह ने लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपना योगदान दिया। जिले के मतदाता स्वयं और परिवार के साथ ही अपने आसपास के नागरिकों कोे भी मतदान के लिए प्रेरित कर रहे है।