ChhattisgarhBemetara

मेगा रोजगार कैंप रायपुर हेतु आवेदन आमंत्रित

बेमेतरा 02 दिसम्बर 2022  : भारत की प्रतिष्ठित प्राइवेट सेक्टर की कंपनियों में छत्तीसगढ़ एवं छत्तीसगढ़ से बाहर राज्यों में लगभग 46000 पदों पर रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु छ ग कौशल विकास अभिकरण रायपुर में मेगा रोजगार कैंप का आयोजन दिसंबर माह के दूसरे सप्ताह में किया जा रहा है ।इसके लिए बेमेतरा जिले के अभ्यर्थी आवेदन 6 दिसंबर 2022 तक जिला रोजगार कार्यालय बेमेतरा में जमा करा सकते है।

Related Articles

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मेगा कैंप में बैंकिंग एंड फाइनेंस में 255, आई टी सेक्टर में 2805, टूरिज्म सेक्टर में 3055, लॉजिस्टिक्स सेक्टर में 1801, मेनुफैक्टरिंग सेक्टर में 18628, रिटेल सेक्टर में 6480, सिक्योरिटी मे 642, तथा सिलाई सेक्टर में 12800 रिक्त पदों के लिए रोजगार के अवसर प्रदान किया जाना है। विभिन्न सेक्टर के लिए निर्धारित योग्यता 8वीं से 12वीं आईटीआई पॉलिटेक्निक तथा स्नातक निर्धारित है वेतनमान 8000-15000 प्रतिमाह निर्धारित है। इस संबंध में अधिक जानकारी जिला रोजगार कार्यालय बेमेतरा से प्राप्त की जा सकती है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!