National

पुंछ में सेना का एक्शन: दो आतंकी ढेर, एलओसी के पास सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में भारतीय सेना ने एक बड़ी कार्रवाई में दो आतंकियों को मार गिराया है। सेना के मुताबिक, एलओसी से सटे देगवार सेक्टर में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी। इसके बाद सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया। घेराबंदी के दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की, जिसका मुंहतोड़ जवाब दिया गया और दो आतंकी मुठभेड़ में ढेर कर दिए गए।

सैन्य सूत्रों के अनुसार, मारे गए आतंकी पाकिस्तान से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। मुठभेड़ के बाद आसपास के जंगलों में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई और आतंकी इलाके में न छिपा हो। एलओसी के पास अब भी भारी सुरक्षाबल तैनात हैं और ऑपरेशन जारी है।

इससे पहले मंगलवार को सेना ने श्रीनगर के लिडवास क्षेत्र में ‘ऑपरेशन महादेव’ के तहत पहलगाम हमले में शामिल तीन आतंकियों को ढेर किया था। यह ऑपरेशन दाचीगांव के घने जंगलों में चलाया गया था, जिसमें भारी मात्रा में हथियार और राशन भी बरामद हुए थे।

सेना ने बताया कि मारे गए तीनों आतंकी टीआरएफ (The Resistance Front) से जुड़े थे और उनमें से एक लश्कर-ए-तैयबा का शीर्ष आतंकी मूसा था। ड्रोन फोटोग्राफी के जरिए उनके शवों की पहचान की गई।

सेना की इन कार्रवाइयों ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि भारतीय सुरक्षा बल आतंकवाद के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति पर कायम हैं और हर कोशिश का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!