Asia Cup 2023: ‘ये सपने जैसा लगता है’, टीम इंडिया की जीत के हीरो Mohammad Siraj ने मैच के बाद क्या कहा?
Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर 8वीं बार यह खिताब अपने नाम किया है. कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस फाइनल में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का जलवा दिखा. उन्होंने 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट लिए. वह टीम इंडिया की जीत के असली हीरो बनकर उभरे. 6 विकेट लेने के बाद सिराज ने अपने प्रदर्शन को लेकर खुशी जाहिर की और दिल की बात बताई.
ये एक सपने जैसा लगता है- सिराज
श्रीलंका के 6 शिकार करने वाले मोहम्मद सिराज ने कहा, ‘एक सपने जैसा लगता है. पिछली बार मैंने श्रीलंका के खिलाफ त्रिवेन्द्रम में ऐसा ही किया था. चार विकेट जल्दी मिल गए, पांच विकेट नहीं ले पाए. एहसास हुआ कि आपको वही मिलता है जो आपके भाग्य में है.
‘विकेट से मुझे मदद मिली
मोहम्मद सिराज ने खुलासा किया कि आज पिच से मदद मिली. उन्होंने कहा ‘कुछ अलग करने की आज ज्यादा कोशिश नहीं की. मैने हमेशा ही सफेद गेंद वाले क्रिकेट में स्विंग की तलाश की है, जो पिछले मैचों में नहीं मिला था. लेकिन आज यह विकेट स्विंग कर रहा था और मुझे आउटस्विंगर से अधिक विकेट मिली बल्लेबाजों को ड्राइव कराना चाहते थे.’
मैच का हाल
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. टीम सिर्फ 15.2 ओवर खेल सकी और 50 रनों पर सिमट गई. भारत के लिए सिराज ने 6, हार्दिक पांड्या ने 3 और 1 विकेट जसप्रीत बुमराह ने किया. 50 रनों के टारगेट को टीम इंडिया ने 7.1 ओवर में अचीव कर लिया. इस जीत के हीरो 6 विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज रहे, जिन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.