National
MP में साल के अंत में होंगे विधानसभा चुनाव…1 जुलाई को मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे प्रधानमंत्री
तीन राज्यों में चुनाव अक्टूबर और नंवबर में होने है और वो तीन राज्य है मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़, इन चुनावों को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों की सक्रिय हो चुकी है। राजस्थान में दौरे के बाद अब पीएम मोदी मध्य प्रदेश का दौरा करने जा रहे है। बता दें की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब एक जुलाई को शहडोल दौरे पर आएंगे।
उनके दौरे की नई तारीख तय हो गई है। जानकारी के अनुसार मोदी एक जुलाई को दोपहर तीन बजे शहडोल जिले के पकरिया और लालपुर में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसको लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर जानकारी दी है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पीएम मोदी पहले 27 जून को शहडोल जिले के इन कार्यक्रमों में शामिल होने वाले थे, लेकिन मौसम विभाग की और से जारी भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए उनका दौरा निरस्त कर दिया गया है।