ChhattisgarhRaipur

सीएम के पिता को काला झंडा दिखाने का प्रयास… पुलिस ने 3 लोगों को लिया हिरासत में

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल को काला झंडा दिखाने का प्रयास करते हुए तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया और उनके खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई की। ये कार्यकर्ता वरिष्ठ नेता व कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव के खिलाफ अर्नगल बयान से नाराज बताए गए, घटना मनेन्द्रगढ़ का है।

Related Articles

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान वरिष्ठ नेता टीएस सिंहदेव के इस्तीफे को लेकर कहा था कि टीएस सिंहदेव एक मंत्रालय लेते हैं और दूसरा मंत्रालय स्वीकार नहीं करते तो इस तरह इस्तीफा देना गलत है। नंद कुमार बघेल के इस बयान के बाद से ही टीएस सिंहदेव के समर्थक भड़क उठे। कल सुबह टीएस सिंहदेव के समर्थक अमित वर्मा, सौरभ जायसवाल व राजा जायसवाल सीएम के पिता को रेस्ट हाउस में काला झंडा दिखाने के लिए निकल पड़े थे।

इसकी भनक पुलिस को लग गई और तीनों ही कार्यकर्ताओं को रास्ते में ही हिरासत में ले लिया गया। इनके खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई करते हुए दिन भर थाने में बिठा कर रखा गया था। पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर अन्य कार्यकर्ताओं में जोरदार रोष देखा गया। कार्यकर्ता सीधे थाना पहुंचे और यहां थाना परिसर के बाहर जमकर नारेबाजी करने लगे, शाम को तीनों कार्यकर्ताओं को जमानत पर छोड़ दिया गया। इस पूरे मामले पर कोरिया जिले के कांग्रेस प्रवक्ता सौरव मिश्रा ने कहा कि नंद कुमार बघेल कांग्रेस के न तो कोई नेता हैं और न ही कोई कार्यकर्ता। फिर वे कैसे तय करेंगे कि कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ नेता टीएस सिंहदेव कब और कैसे इस्तीफा देंगे। कैबिनेट में कौन रहेगा और कौन नहीं, यह तय करने का अधिकार उन्हें नहीं है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!