National
लोकसभा में हंगामा करना पड़ा भारी, कांग्रेस के 4 सांसद निलंबित
संसद में मानसून सत्र का आज छठवां दिन है. छठे दिन भी विपक्ष ने लोकसभा में जमकर हंगामा किया है. लोकसभा में चेयर पर बैठे राजेन्द्र अग्रवाल ने लोकसभा में हंगामा कर रहे सदस्यों के खिलाफ एक्शन लिया है.
उन्होंने नियम 374 के तहत, संसदीय कार्य में बाधा डालने, अध्यक्ष के आदेश की उपेक्षा करने और नियमों के दुरुपयोग की वजह से सांसदों को निलंबित कर दिया है. इनमें कांग्रेस मणिक्कम टेगोर, टीएन प्रथप्पन, ज्योतिमणी, रम्या हरिदास को निलंबित किया है. उन्होंने इन सदस्यों के निलंबन का प्रस्ताव दिया था, जिस पर अन्य सदस्यों ने सहमति दे दी.