ChhattisgarhRaipur
CM भूपेश बघेल ने बुलाई कांग्रेस विधायक दल की बैठक…
रायपुर : सीएम भूपेश बघेल ने सोमवार रात कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई है। बैठक सीएम हाउस में होगी। इस बैठक में बुधवार को पेश होने वाले अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की रणनीति बनाई जाएगी। चर्चा प्रश्न काल के तुरंत बाद होगी और देर रात तक चलने के संकेत हैं। इससे पहले सबसे अहम खबर यह है कि विधायक दल की बैठक में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव शामिल नहीं होंगे।
सिंहदेव सत्र के पहले दिन से सदन में उपस्थित नहीं हैं। वे दिल्ली पर जाने के बाद आज भोपाल आ गए हैं। इधर अविश्वास प्रस्ताव पर विपक्ष की ओर से बृजमोहन अग्रवाल चर्चा की शुरुआत करेंगे और सत्ता पक्ष से धनेंद्र साहू पलटवार करेंगे।