National

राष्ट्रगान की वजह से पकड़ाया बांग्लादेशी नागरिक, आधार और भारतीय पासपोर्ट बरामद

तमिलनाडु। कोयंबटूर एयरपोर्ट पर एक बांग्लादेशी नागरिक को फर्जी भारतीय पासपोर्ट के साथ गिरफ्तार किया गया है। बांग्लादेशी नागरिक की पहचान 28 साल के अनवर हुसैन के रूप में की गई है। हुसैन एयर अरबिया फ्लाइट से शारजाह से आ रहा था। लैंड करने के बाद एयरपोर्ट पर उसने भारतीय पासपोर्ट दिखाया। इसमें मेंशन था कि वह कोलकाता का रहने वाला है। एयरपोर्ट पर अधिकारियों को पहले ही हुसैन पर शक हो गया था। इमिग्रेशन अधिकारियों ने कहा कि जब उससे इस मामले में पूछताछ की गई तो वह सही सही जवाब नहीं दे रहा था।

चेकिंग के दौरान उसने बर्थ सर्टिफिकेट और आधार कार्ड दिखाया, दोनों कागजात भारत सरकार की तरह जारी किया गया था। इमिग्रेशन अधिकारी एम कृष्णाश्री ने अचानक हुसैन से राष्ट्रगान गाने को कहा। वह राष्ट्रगान नहीं गा सका। इसके बाद उसने स्वीकार किया कि वह बांग्लादेश का नागरिक है। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उस पर विदेशी अधिनियम और पासपोर्ट अधिनियम के तहत आरोप लगाए गए हैं। अनवर हुसैन को मंगलवार को गिरफ्तार कर एक न्यायिक मजिस्ट्रेट अदालत के समक्ष पेश किया गया। इसके बाद उसे चेन्नई के पुझल सेंट्रल जेल में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!