National
केडीसीसी बैंक में ईडी छापेमारी के विरोध में बैंक कर्मचारियों ने किया ‘काम ठप

कोल्हापुर: महाराष्ट्र में कोल्हापुर जिला केंद्रीय सहकारी बैंक (केडीसीसीबी) के पांच वरिष्ठ अधिकारियों की गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से केडीसीसीबी के मुख्य कार्यालय और सेनापति-कपाशी शाखा पर दो दिन की छापेमारी के बाद गिरफ्तारी के खिलाफ रोष प्रकट करते हुए।मुख्य कार्यालय के कर्मचारियों ने शुक्रवार की सुबह ‘काम बंद’ के साथ आंदोलन किया। आंदोलनकारी केडीसीसीबी के मुख्य कार्यालय और सेनापति-कपाशी शाखा पर ईडी की छापेमारी और अधिकारियों की गिरफ्तारी की कार्रवाई के खिलाफ अपना विरोध व्यक्त कर रहे हैं।