National

BCCI ने किया CAC का गठन, टीम इंडिया के इन पूर्व खिलाड़ियों को मिली जगह

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड तीन सदस्यों वाली क्रिकेट सलाहकार समिति का चयन किया है। इसमें टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी अशोक मल्होत्रा को भी चुना गया। उनके साथ-साथ जतिन परांजपे और सुलक्षणा नाइक को भी शामिल किया गया है। अशोक के साथ-साथ सुलक्षणा और जतिन भी टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं। हालांकि इन तीनों का इंटरनेशनल करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा है।

बीसीसीआई ने सीएसी में अशोक और जतिन को नए सदस्य के रूप में शामिल किया है। जबकि सुलक्षणा को रिटेन किया गया है। वे पहले भी इस कमेटी का हिस्सा रही हैं। जतिन भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 4 वनडे मैच खेल चुके हैं। वे फर्स्ट क्लास मैचों की 95 पारियों में 3964 रन बना चुके हैं। इस फॉर्मेट में जतिन ने 13 शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं। वे लिस्ट ए के 44 मुकाबलों में 1040 रन बना चुके हैं। उन्होंने इस फॉर्मेट में 2 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!