National

BCCI का बड़ा फैसला, टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर बने चेतन शर्मा

नई दिल्ली : chief selector of Team India : BCCI ने शनिवार को इंडियन क्रिकेट टीम की 5-सदस्यीय नई चयन समिति का ऐलान किया है। चेतन शर्मा (Chetan Sharma) भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता बने रहेंगे। समिति के अन्य सदस्य शिव सुंदर दास, सुब्रतो बनर्जी, सलिल अंकोला और श्रीधरन शरत हैं। BCCI ने बताया कि 18 नवंबर, 2022 को 5 पदों के लिए विज्ञापन निकालने के बाद उसे लगभग 600 आवेदन प्राप्त हुए थे।

chief selector of Team India : BCCI की नई सलेक्शन कमेटी में हाेंगे ये मेंबर

1) चेतन शर्मा

2) शिव सुंदर दास

3) सुब्रतो बनर्जी

4) सलिल अंकोला

5) श्रीधरन शरथ

चेतन शर्मा पर एक बार फिर भरोसा

बोर्ड ने कहा है कि समिति ने वरिष्ठ पुरुषों की चयन समिति के अध्यक्ष की भूमिका के लिए चेतन शर्मा की सिफारिश की है। उल्लेखनीय है कि T20 World Cup में टीम इंडिया के प्रदर्शन के बाद सलेक्शन कमेटी भंग कर दी गई थी। इसके बाद नए सिरे से विज्ञापन जारी कर आवेदन मांगे गए। हालांकि चेतन शर्मा पहले भी चीफ सलेक्टर थे और अब एक बार फिर उन्हें दोबारा ये जिम्मेदारी मिल गई है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!