ChhattisgarhMahasamund

महासमुंद : दों लोगों पर भालू ने किया हमला, एक की मौत, दूसरा गंभीर घायल

महासमुंद। जिले के पिथौरा वन परिक्षेत्र ग्राम टेका से लगे पहाड़ के पास खेत जा रहे दो लोगों पर भालू ने हमला कर दिया। हमले में एक की मौत हो गई है और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल का पिथौरा प्राथमिक अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रिफर गया किया गया है।

Related Articles

पिथौरा वन परिक्षेत्र के ग्राम टेका में सुबह लगभग 6 बजे ग्रामीण किसान बैसाखू बारिहा और राजकुमार भोई अपने खेत जा रहे थे। इसी दौरान अचानक भालू ने दोनों किसानों के ऊपर हमला कर दिया। भालू के हमले से बैसाखू बारिहा गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं राजकुमार भोई की भालू ने जान ले ली। वन विभाग की टीम ने घायल को 1000 और मृत व्यक्ति को 25000 की राहत राशि तत्काल जारी कर दिया है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!